mob lynching: palghar in Maharashtra

महाराष्ट्र के पालघर में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई जिसमें दो संत साधु एवं उनके ड्राइवर को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई बहुत ही निंदनीय एवं बेहद चिंता का विषय है पुलिस के होते हुए दोनों साधुओं को पीट-पीटकर पूरी भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया।

आपको बता दे मोब लिंचिंग से एक वीडियो वायरल हुई है जिसमें दोनों साधुओं को भेड़ पीट रही है और साथी अभी बता दे कि पुलिस सामने होते हुए भी कुछ नहीं कि यह बहुत ही चिंता का विषय है पुलिस वालों पर हम भरोसा करते हैं जबकि वीडियो में साधु पुलिस वाले के पीछे छुप रहा है फिर भी उसे खाकी वाला बचाता नहीं है यह बहुत ही चिंता का विषय है एवं निंदनीय घटना है।

इससे पूरी हिंदुत्व की चिंता का विषय बन गया है कि आखिर साधुओं को क्यों ऐसी मोब लिंचिंग करके मौत के घाट उतार दिया गया आखिर इसमें किसकी साजिश है खबरों की मानें तो महज शक था स्थानीय लोगों को चोरी का जो संतों पर उसकी पुष्टि भी नहीं हुई थी पुलिस विभाग के बेहद ही नाकामी यहां पर देखने को मिली जोकि देखते रह गई दो साधुओं के साथ एक ड्राइवर की मौत हो गई सामने यह बेहतर चिंता एवं निंदनीय घटना है।


सच बता दे इससे महाराष्ट्र सरकार पर एक धब्बा लग चुका है जो हिंदुत्व का बोलबाला करती है आज उसी के राज्य में हिंदुत्व सुरक्षित नहीं है कहां गए महाराष्ट्र की हुआ सेना जो हिंदुत्व के लिए जान निछावर करती थी कहां गई शिवसेना की सरकार।


         कृपया निवेदन है कि

हमारे दोनों संत साधु एवं ड्राइवर की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन अपने मन में किया जाए ताकि हमारे संत एवं साधुओं की आत्मा को शांति मिल सके।




खबरों की तह तक एवं खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे बैल आइकन को प्रेस कर नोटिफिकेशन एलाऊ करें और हम से जुड़े कांटेक्ट करें कमेंट में अपनी राय बताएं आखिर इसमें आपकी राय क्या है देश में हिंदू हिंदुत्व खतरा का विषय बनता जा रहा है क्या?

Comments