The impact of lockdown is being seen in India

           The impact of lockdown is being seen in India.

भारत के कई जगहों पर लोक डाउन का असर देखने को अभी भी मिल रहा है आपको बता दें भारत में 3 मई 2020 तक लॉक डाउन की गई है इसको आगे भी बढ़ाया जा सकता है सरकार इस पर विचार कर रही है लोक डाउन कोरोनावायरस नामक महामारी के कारण लगाई गई है। पूरे विश्व में इस महामारी से लोग ग्रसित है आंकड़ा लगाना मुश्किल है लोगों का जो इस बीमारी की वजह से मर चुके हैं यह पूरे विश्व में महामारी कोविड-19 के नाम से प्रचलित है भारत की बात करें तो भारत में लोक डाउन स्थिति बरकरार है भारत बेहतर और बेहतर से इस महामारी को कंट्रोल कर के रखा है भारत में यह महामारी धीमी गति से बढ़ रहा है जो भारत सरकार के लिए चिंता का विषय है इसको मद्देनजर देखते हुए भारत सरकार ने भारत में लॉक डाउन है इसका परिणाम देखने को मिल रहा है महामारी के प्रकोप में कमी आई है।

                       " लोक डाउन "

भारत की अर्थव्यवस्था को बेहद ही बड़ा झटका लगा है भारत ही नहीं पूरे विश्व के कई ऐसे देश हैं जो इस महामारी के कारण भारत से ज्यादा परेशान देखने को मिले हैं उदाहरण के तौर पर अमेरिका इटली जापान चीन इत्यादि।

                       "  कोविड-19  "

यह महामारी चीन के हु वन शहर से पूरे विश्व में फैला है इससे पूरे विश्व में लोग ग्रसित है और परेशान हैं इस महामारी का इलाज लगभग नहीं मिला है इस बीमारी का वैक्सीन अभी तक प्राप्त या बनाया नहीं गया है इसके कारण पूरे विश्व में इस बीमारी से लोगों की मृत्यु हो रही है या बेहद ही चिंता का विषय है।

                              " भारत "

कोरोनावायरस से भारत में 26 हजार से ऊपर लोग ग्रसित है और मरने वाले लोगों की संख्या 700 से पार चल रही है हालाकी भारत में लॉक डाउन लगाया गया है 3 मई 2020 तक इसको आगे भी बढ़ाया जा सकता है इस महामारी का इलाज की खोज भारत में शुरू की गई है तकरीबन 3 महीने लग सकते हैं इस बीमारी का इलाज खोजने में।

                      " भारत में लोक डाउन "

भारत में लोक डाउन के कारण सभी दुकाने बंद की गई है कुछ दुकानें जो खाद्य सामग्री जैसे किराना खुले रहेंगे मेडिकल सेवाएं जारी रहेगी फार्मेसी खुले रहेंगे यातायात की व्यवस्था नहीं खुलेंगे प्रशासन की गाड़ी खुली रहेगी प्रशासन के वाहन चलेंगे कहा जाए तो पूरे प्रशासन के कंट्रोल में देश को किया जाएगा देश के सभी जिलों को प्रशासन के कंट्रोल में रखा गया है कोई भी व्यक्ति बाहर ना निकले इसे भी ध्यान में रखा जाएगा या भारत के प्रधानमंत्री का कहना है भारत में लोक डाउन का असर देखने को मिल रहा है भारत के लोग लोग डाउन का पालन कर रहे हैं यह बहुत ही अच्छी बात है लोक डाउन का पालन सभी करें अपने घरों से बाहर ना निकले स्टे होम सेव लाइफ का नारा लगाए किसी को कोई दिक्कत या बीमारी से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें या अपने नजदीकी पुलिस थाना में फोन लगाएं सरकार पूरी मदद करेगी इस प्रकार भारत में लोक डाउन की स्थिति बरकरार है जो कि एक अच्छी बात है।


                 भारत में कोरोनावायरस से बचाने के लिए प्रशासन एवं डॉक्टर एवं कोरोनावायरस वारियर्स का सपोर्ट करें एवं उनका सम्मान करें वह आपकी रक्षा के लिए बाहर निकले हैं कोरोनावायरस से आपकी रक्षा कर रहे हैं आपकी सेवा में 24 घंटे लगे हुए हैं।


                        " प्रवासी मजदूर "

भारत के लगभग सभी राज्य के लोग किसी किसी राज्य में जाकर काम करते हैं प्राइवेट जॉब करते हैं कंपनी बंद होने के बाद लॉक डाउन की स्थिति में वे अपने घर पर नहीं जा सकते हैं इसलिए सभी राज्यों के मंत्रियों के फैसले के अनुसार सभी राज्य अपने-अपने प्रवासी मजदूरों को ₹1000 खाते में दे रही है जिनको यह जानकारी नहीं मिली है वे अपने नजदीकी या अपने राज्य के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सहायता हेतु राशि प्राप्त करें एवं अपनी सहायता खुद से करें बाहर ना निकले हाथों को बार-बार धोए और कोई भी सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें नजदीकी राज्य सरकार आपकी मदद करेगी चाहे आप उस राज्य के हो या ना हो ध्यान में रखें आप भारत देश के हो और भारत देश आपके साथ हैं भारत देश में विदेशी जो ठहरे हुए हैं उनके लिए भी यह सेवा जारी है इस सेवा का लाभ उठाने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें और सहायता प्राप्त करें।



           खबरों से जुड़े और खबरें अपने शहरों की जानने के लिए शेयर करें फॉलो करें कमेंट में अपनी राय जरूर बताएं।




Comments