असम में बाढ़ से 3 जिले डूबे
पिछले कुछ दिनों से असम के 3 जिलों में भारी बारिश के कारण कपिल नदी का पानी उफान पर आ गया। और असम के 3 जिले डूब गए। इन जिलों के नाम है पश्चिम कार्बी आंगलोंग, होजाई, कामपुर, इत्यादि।
सबसे ज्यादा प्रभाव
होजाई लगभग आधे सेे ज्यादा घर पानी में डूबे।
लाखों लोग अपने घरों से बेघर हो गए कुछ लोगों का तो घर ही बह गया कुछ लोग अपने घर को छोड़ ऊंचे स्थानों पर जाने को मजबूर हो गए। लाखों किसानों की फसलें बर्बाद हो गई।
पश्चिम कार्बी आंगलोंग
कपिली नदी का जलस्तर बढ़ने से इस प्रकार की बाढ़ को देखने को मिले।
Comments
Post a Comment