High alert for threat from cyclonic storm in India

भारत में चक्रवर्ती तूफान से खतरा हाई अलर्ट

थाईलैंड से आने वाली चक्रवर्ती तूफान से भारत को खतरा भारत के मौसम विभाग की जानकारी 8 राज्यों में हाई अलर्ट। 20 मई 2020 को यह बंगाल की खाड़ी से टकराएगा। इसको मध्य नजर रखते हुए भारत के प्रधानमंत्री हाई लेवल की मीटिंग का इसके बारे मेंं योजना बनाई है। प्रशासन अलर्ट पर है।

कितना प्रकोप है इस तूफान का

मौसम विभाग के मुताबिक यह तूफान 150 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से आएगा जो कि बहुत ही घातक एवं चक्रवर्ती होगा। हालांकि भारत सरकार की इंडिआरेफ की टीम तैनात हो चुकी है इस तूफान से भिड़ने के लिए एवं प्रशासन भी अलर्ट पर है।

किन किन राज्यों में प्रकोप देखने को मिलेगा

पूर्वोत्तर एवं नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में प्रकोप देखने को मिलेगा इनमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा में देखने को मिलेगा। बिहार के कुछ जिलों तक यह तूफान की थोड़ी हल्की हवाई जाएंगे।हालांकि पूर्वोत्तर एवं नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों के मुख्यमंत्री हाई अलर्ट पर है एवं प्रशासन भी अलर्ट पर है। थाईलैंड के समुद्र तटीय से आ रहा है तूफान बंगाल की खाड़ी से टकराएगा।



खबरें से जुड़े रहने के लिए फॉलो करें कमेंट करें और खबरों के लिए हमारे होम पेज पर जाकर खबरें देखें।


Comments