घटना केरल राज्य की है
एक मादा हाथी को गांव वालों ने मिलकर विस्फोटक पदार्थ फल के रूप में खिला कर उसकी हत्या की जो कि बेहद निंदनीय निकलकर सामने आई है। इसकी जानकारी फॉरेस्ट ऑफिसर को ना देते हुए कदम उठाया गया जिसके कारण पूरे देश में सेव एलीफेंट का नारा लगा है।
यह संसार का घोर अपराध और पाप है
किसी निहत्थे और न जानने वाले जानवरों पर इस प्रकार के क्रियात्मक कार्य कर उनकी हत्या कर पाप का भागी बनते हैं क्यों लोग। केरल पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
हथिनी के पेट में बच्चे थे
एक गर्भवती हथनी कोमार लोगों ने घोर अपराध किया है।
बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने अनारस के फल में विस्फोटक पदार्थ रख से खिलाया और हाथ में भी क्या जानती क्या जानता फल समझकर खा लिया।
भारत में हाथियों की संख्या
भारत में हाथियों की संख्या लगभग 30,000 है।
इस बीच हमें समझना चाहिए कि हमारे बीच इनका पतन हो रहा है। इन को बचाना है पं इनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।
Comments
Post a Comment