Bhushan Kumar धनसोई क्षेत्र निवासी

Bhushan Kumar धनसोई क्षेत्र निवासी

नाम से ही गौरव महसूस होता है आज हम आपको ऐसे व्यक्ति से परिचय करवाने वाले हैं जिनका नाम भूषण कुमार है वह 1 साइंस कोचिंग सेंटर चलाते हैं और साथ ही धार्मिक कार्यों एवं सरकार का सहयोग एवं योगदान करने में यह हमेशा उपस्थित होते है।
इनकेे कार्य एवंं इनके कर्तव्य को देख हमें गर्व महसूस होता है ।
यह बिहार राज्य के बक्सर जिले के धनसोई क्षेत्र निवासी है यह 1 साइंस कोचिंग सेंटर चलाते हैं 2020 में 12वीं का रिजल्ट इनके साइंस कोचिंग सेंटर का है बहुत ही अच्छा आया है जबकि हर साल की भांति इस साल भी इनके कोचिंग सेंटर से 12वीं का रिजल्ट अच्छा आया है आता रहा है और इनकी मनसा एवं कर्तव्य है सरकार का सहयोग एवं धार्मिक कार्यों का सहयोग और बच्चों को मार्गदर्शन कराना अच्छे कामों के लिए इनके पहचान है।

साइंस कोचिंग सेंटर, धनसोईं, बारहवीं परिणाम 2020
📑 
हर बार की तरह इस बार भी साइंस कोचिंग सेंटर धनसोईं के छात्र छात्राओं ने बिहार बोर्ड बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके सिर्फ साइंस कोचिंग सेंटर ही नहीं बल्कि साथ साथ अपने माता, पिता, गुरूजनों व समाज का नाम भी ऊंचा किया। यहां से पढ़ाई करनेवाले शत प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहें। इनमें से बहुधा अच्छे अंको के साथ प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हैं। अभी तक प्राप्त परिणामों को अपार हर्ष के साथ आपसे साझा करते हुए सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। आप सभी राष्ट्र के उत्थान में सहयोग करें और एक जागरूक नागरिक बनें।

अभी तक प्राप्त परिणाम निम्न हैं...
वंदना सिंह -  433,
प्रिया सिंह-    410,
नेहा कुमारी - 408,
नंदिता सिंह - 364,
अनिता सिंह -353,
मुन्नी -           349,
आंचल -       345

ध्यान दें : उपल्ब्ध होते ही शेष परिणाम भी आपके साथ साझा किया जाएगा...


साथी बता दे आपको भूषण कुमार सरकार का सहयोग एवं योगदान करने में कभी पीछे नहीं हटते इनके कार्य इनको देखने से ही पता चल जाता है कि कितने गर्व की बात है कि हमारे बिहार में ऐसे लोग भी हैं जो सरकार का गौरव एवं अपने राज्य का गौरव एवं अपने गांव का गौरव बढ़ाते हैं
इनकी मंशा हमेशा भलाई केे कार्य मैं रहती है ।


यह हमारे राज्य हमारे जिला का गौरव बढ़ाते हैं इनकी कार्य और योगदान ही बताता है कि यह कितने महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं हमारे राज्य के लिए जो दूसरों की भलाई एवं सरकार का सहयोग एवं बच्चों को मार्गदर्शन करते हैं।
इनकेे जैसे युवा नेेेेता की जरूरत है हमारे देश को जो अपने साथ पुरे देश को आगे बढ़ाने का कार्य करें।


यह शिक्षा देने के साथ बहुत से ऐसे भी कार्य करते हैं जिससे कि हमारा गौरव बढ़ता है हमारे देश का हमारे राज्य का है।



हमारे इस पोस्ट को लाइक करें और शेयर करें ताकि ऐसे व्यक्तियों की पहचान पूरी दुनिया में हो और इनके जैसे बनने की इच्छा हमारे युवाओं में जागे ।साथ ही बता देते हमारी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

Comments