पूर्वोत्तर राज्यों में बर्फबारी के साथ मौसम में बदलाव किया
आपको बता दें पूर्वोत्तर राज्यों में बर्फबारी के साथ ठंड मौसम एवं गर्माहट से छुटकारा मिली बारिश के साथ बर्फबारी हुई जिससे राज्यों में ठंडी मौसम की फुहारे देखने को मिली कुछ जगहों पर है भी बर्फबारी हुई ज्यादा मात्रा में बर्फ गिरे पत्थरों के रूप में कुछ जगहों पर नुकसान हुए कुछ जगहों पर गर्म से राहत की आहट मिली।
पेड़ पौधों के हरे पत्ते बर्फबारी के चलते टूट कर जमीन पर बिखर गए इससे मौसम में बदलाव से कुछ जगहों पर मक्के के खेत और गेहूं के खेत के कुछ नुकसानी हुई पूर्वोत्तर राज्यों में जो कि एक चिंता का विषय है किसानों के लिए शहरों के लिए खुशी का माहौल है क्योंकि पूर्वोत्तर राज्यों में गर्मी से छुटकारा मिली कुछ दिन लोग राहत में गुजारेंगे।
" बर्फबारी "
अधिक बर्फबारी के कारण घरों के बाहर एवं घरों के ऊपर वर्षों का ओ बार देखने को मिला काफी मात्रा में बर्फ देखने को मिली जो कि घरों के बाहर चादर के रूप में बिछाई हुई थी इस प्रकार जिले में एवं राज्यों में ठंडे माहौल देखने को मिला।
" बर्फबारी से लाभ "
बर्फबारी से ज्यादा लाभ शहरों को मिला है एवं पूर्वोत्तर राज्य में जैसा कि आप जानते हैं कि इस वक्त april-may जून के महीनों में काफी गर्म होती है क्योंकि बर्फबारी के साथ काफी ठंडा बनाया है एवं मौसम को ठंडा बनाया है इस पर कर लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
" बर्फ बारिश से नुकसान "
बर्फबारी से ज्यादा नुकसान किसानों को भी है कुछ जगहों पर किसानों की फसलें बर्बाद हुई जैसे गेहूं, प्याज की खेती एवं मक्के की खेती पर ज्यादा प्रभाव पड़े हैं जैसा कि आप जान सकते पूर्वोत्तर राज्यों में अप्रैल मई-जून के महीनों में गेहूं की कटाई एवं प्याज की खेती होती है एवं मक्के की खेती होती है इस स्थिति में बर्फबारी होना एवं आंधी तूफान आना मौसम में बदलाव किसानों के लिए बेहद चिंता का विषय है।
" बर्फबारी के साथ आंधी "
कुछ जगहों पर पूर्वोत्तर राज्य के बर्फबारी के साथ भारी मात्रा में बारिश एवं आंधी तूफान देखने को मिला हालांकि घरों का नुकसान नहीं हुआ है कुछ नुकसान हुई है किसानों की फसलें इत्यादि।
"पूर्वोत्तर राज्य के लोगों का कहना है"
लोगों में बर्फबारी से उत्साह है लोग बेहद उत्साह में हैं लोग बेहद उत्साह के साथ ठंडे मौसम की सराहना कर रहे हैं एवं उनका कहना है ठंडे मौसम के बारिश से जिले में एवं गांव में एवं शहरों में अच्छा लग रहा है जिससे पूरे लोग खुशी एवं उत्साह और खुशी से घरों की छतों पर जाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।
" दिन दिहाएं राहत मन भाए "
इस कथन का स्पष्ट रूप है दिन कैसा भी हो मन में राहत हो सब सब अच्छे लगते हैं इसी के साथ समाचार समाप्त हुए।
खबरों से एवं खबरों को पढ़ें एवं जानकारी के लिए सब्सक्राइब करें फॉलो करें कमेंट जरुर करें।
Comments
Post a Comment