Republic TV chief editor arnab goswami :attacked by 2 youth Congress people

रिपब्लिक भारत मीडिया नेटवर्क के एडिटर चीफ अर्नब गोस्वामी पर हुआ हमला आपको बता दें  यह हमला रात 11:00 बजे के करीब जब वह रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क स्टूडियो से घर जा रहे थे वह और उनकी पत्नी तो यह हमला हुआ है दो यूथ पीपुल कांग्रेश के लोगों द्वारा उन पर हमला किया गया पुलिस के जांच में दोनों लोग ने कहा हम यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं

इससे पूरी मीडिया नेटवर्क में खलबली आ चुकी है आपको बता दें रिपब्लिक भारत मीडिया नेटवर्क भारत का नंबर वन मीडिया नेटवर्क है जिसके चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी है जो कि सच्चाई एवं देश के हित में कार्यक्रम चलाते हैं पूछता है भारत उनमें उन्होंने कांग्रेस के लीडर और बहुत सवाल उठाए थे उसको देखते हुए कांग्रेस के कुछ कार्य करता है ने उन पर हमले किए यह बहुत ही निंदनीय एवं असामाजिक घटना है।

उन्होंने तुरंत लाइव आकर इसकी जानकारी दी रात के 12:00 बजे के करीब आपको बता दें अर्नब गोस्वामी ने कहा कि मुझे डराने की या फिर मुझे मारने की कोशिश की गई है यह बहुत ही निंदनीय है मैं इनके जैसा छुपकर वार नहीं करता है सामने आकर डिबेट में हमसे बात करें मेरे स्टूडियो में आकर मुझे जो करना है करें उन्होंने यह भी कहा अगर उनके साथ कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी होंगी।

इस प्रकार पत्रकारों पर हमले को लेकर अर्णब गोस्वामी ने मीडिया नेटवर्क को सचेत किया और कहा देश के हित में रहे और अपनी रक्षा के प्रति हमेशा कर्मठ रहे और देश से गद्दारी करने वालों को ना छोड़े उनके बारे में न्यूज़ बनाए डरे नहीं क्योंकि मीडिया नेटवर्क देश के चौथे स्तंभ है जो कि पूरी प्रजा सरकार को बनाए रखने में एवं देखरेख करने में सरकार का भागीदारी करती है।


खबरों की तह तक एवं खबरों से जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करें लाइक करें शेयर करें कमेंट में अपनी राय जरूर बताएं।

Comments

Post a Comment