भारत के मजदूरों का हाल In lockdown

भारत के मजदूरों का हाल लोक डाउन

भारत के कई राज्यों से अन्य राज्यों में काम की तलाश में आए मजदूरों का हाल लोक डाउन में बेहद चिंता प्रदर्शित करता है। भारत के मजदूरों का हाल लोक डाउन के अंदर बहुत कष्टदायक रहा है आपको बता दें अन्य राज्यों से अन्य राज्यों में पलायन का रोजगार के चक्कर में लोगों का एक जगह से दूसरे जगह पर रहना एवं उस बीच। भारत में लोक डाउन की स्थति होना और सभी काम बंद होना है मजदूरों के लिए आफत के सम्मान है।

मजदूरों का पलायन अपने घर के तरफ

अन्य राज्य से अन्य राज्यों में काम करने वाले मजदूर लॉक डाउन की स्थिति में घर जाने के लिए मजबूर हो चुके हैं और वह अपने घर की ओर पैदल ही निकल चुके हैं। या बेहद ही चिंता का विषय है कि एक राज्य से दूसरे राज्य में पैदल जाना है कष्टदायक है मजदूरों के पैरों को देखा अंदाजा लगा सकते हैं। कितने कष्ट झेलनी पड़ रही है मजदूरों को।

सरकार ने मजदूरों के लिए निकालें योजना घर पहुंचाने के लिए

सभी राज्य के राज्यमंत्री ने बैठक कर एक योजना निकाली है जिस राज्य में भी जिस राज्य का व्यक्ति है उसे अपने घर पहुंचाने के लिए रेलवे सेवा जारी रखने के लिए अपील किया गया है। और कुछ राज्य अपनी बस चला कर अपने लोगों को दूसरे राज्यों से ले आ रहे हैं।
सभी राज्य के राज्य मंत्रियों ने अपने-अपने राज्य में मजदूरों के लिए एक ₹1000 तथा चावल दाल की व्यवस्था की है निशुल्क।

मजदूर अपने शहर जाने के लिए ऑनलाइन टिकट कट लाएं रेल का

रेलवे विभाग ने जारी की रेल यात्रा आपको बता दें सभी मजदूरों के लिए या रेलवे सेवा जारी की गई है सभी मजदूर अपना ऑनलाइन आवेदन कर टिकट बुकिंग करेंगे। और स्टेशन पर एक घंटा पहले जाना है मुंह पर मास्क का प्रयोग करना है ताकि कोविड-19 नामक महामारी से आप बचे रहें। इस प्रकार आपको रेल यात्रा करना है।

सभी मजदूरों से सरकार का निवेदन है

कि वह जहां भी है वही रहे अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें अगर आपको खाद्य सामग्रियों की जरूरत है तो। और अपने जगह से पैदल यात्रा ना करें अपने राज्यों के लिए क्योंकि यह आपके लिए दुखद माय हो सकता है कष्टदायक हो सकता है। इस प्रकार यात्रा करना दुर्घटना के सामान भी हो सकता है सभी से निवेदन है के देर होगी लेकिन आप घर तक जरूर पहुंचेंगे। यात्रा न करें नजदीकी थाना अध्यक्ष से बात करें।

24 मजदूरों का ट्रक दुर्घटना में गई जान

24 मजदूर अपने ठिकाने से अपने घर पहुंचने के लिए ट्रक द्वारा यात्रा कर रहे थे यह ट्रक दुर्घटना के कारण 24 मजदूरों का जान ले चुकी है जो कि बहुत ही कष्टदायक एवं चिंता का विषय है।तथा मजदूरों से निवेदन है कि वह जहां है वही रहे इस प्रकार कदम ना उठाएं पैदल यात्रा ना करें सरकार का सहयोग करें। सरकार के नियमों का पालन करें इसी में आपकी भलाई है हम सबकी भलाई है।

सामाजिक दूरी बना के रखना

सभी लोगों से निवेदन है कि सामाजिक दूरी बनाकर रखें एक दूसरे के साथ संपर्क में ना रहे हैं जिससे आप बचे रहेंगे आपको संक्रमण का कोई लक्षण दिखे तो सरकारी अस्पतालों में संपर्क करें। एवं हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें ताकि आप अपनी जिम्मेदारी खुद से उठा सके और दूसरों को अपने टच में ना रहने दें दूसरों से दूरी बनाकर रखें या आपके और आपके परिवार के लिए खुशाल माय रहेगा।

लोगो की सलामती में लगे सभी सरकारी कर्मचारी एवं सभी प्राइवेट डाक्टरों एवं सरकारी डॉक्टरों का सम्मान

कोविड-19 नामक महामारी से आप को बचाने के लिए सरकार के सभी कर्मचारी सेवा में लगे हैं इनका सम्मान करना आपका अधिकार है एवं करना चाहिए। इनका सम्मान कर आप अपना अभिलाषा जाहिर करें क्योंकि इनसे ही हम हैं नहीं तो हम कुछ नहीं है।

      

        इस प्रकार की खबरों के लिए फॉलो करें कमेंट जरूर करें।

Comments